प्रयागराज।बुधवार को, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे पर संरक्षा विषयों की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और मुख्यालय और मंडलों के अन्य अधिकारी शामिल हुए।बैठक में चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि परिचालन में संरक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार से कोई कमी स्वीकार्य नही है। हरसंभव सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सभी स्थापित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वाहनों द्वारा लेवल क्रॉसिंगों पर बूम तोड़ने की घटनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने सभी क्रॉसिंगों पर इंडिकेशन बोर्डों की उपलब्धता और उचित दृश्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने बूम तोडने वाले केसों में प्राथमिकी दर्ज़ कराकर कार्यवाई करवाई जाए। इसके अतिरिक्त मालगाड़ियों के डिब्बे के गेटों के खुले होने से सिगनल पोस्टों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं पर नियंत्रण की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए लोडिंग या अनलोडिंग प्वाइंटों पर गेटों को सुरक्षित किया जाए। मार्ग में भी ट्रेन पासिंग के समय इस तरह के खुले गेटों पर कड़ी निगरानी करने की बात महाप्रबंधक ने कही। बैठक में मानसून संबधी पेट्रोलिंग और तैयारियों के संबंध में भी मंडलों से जानकारी प्राप्त की गई।आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के संबंध में चर्चा करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने भाऊपुर – पनकी चौथी लाइन के काम को लक्ष्य के अनुरूप अकटूबर -२०२१ तक पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने इस संबंध में समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित कर उनको पूरा करने की बात कही।बैठक में राजस्व अर्जन, लदान, कोविड संबंधी तैयारियों और मानव संसाधन प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post