भारत के राहुल ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण जीता

नई दिल्ली। भारत के पैरा निशानेबाज राहुल जाखड़ ने फ्रांस में जारी पैरा निशानेबाजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पी5 मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड एसएच1 और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसी के साथ ही पेरिस पैरालम्पिक के इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते हैं।गौरतलब है कि टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में मिश्रित 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे जाखड़ ने हमवतन रूबिना फ्रांसिस को हराया। उन्होंने पहली तीन सीरिज में 90 से अधिक का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 367 सिक्स एक्स रहा। वहीं फ्रांस के इडेन गाएले को कांस्य पदक मिला है। जाखड़ ने इससे पहले क्रोएशिया में साल 2019 विश्व कप में भी पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था।