नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 32,498 तक पहुंच गई है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 3,641 का इजाफा हुआ है।इसी दौरान, 7,240 नये मामले भी सामने आये और इसी के साथ कुल मामलाें की संख्या चार करोड़ 31 लाख 9 हजार 522 तक पहुंच गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 59 लाख 81 हजार 691 टीके दिये जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे में दिए टीकों का आंकड़ा भी शामिल है, जो 15,43,748 है।मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोविड से ग्रसित 3,591 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं।देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों का सिलसिला भी जारी रहा। इस दौरान महामारी की चपेट में आकर 18 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 24 हजार 723 तक पहुंच गई है।इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.71 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 40 हजार 615 कोविड परीक्षण किये गये हैं। देश में अब तक कुल 85 करोड़ 38 लाख 63 हजार 283 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।केरल में कोरोना वायरस के 1,406 सक्रिय मामले बढ़कर 11,263 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 859 बढ़कर 6487988 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 69807 है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1374 बढ़कर 9806 हो गयी है। वहीं, 1327 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7741143 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,866 पर स्थिर है।कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 145 बढ़कर 2623 हो गयी है। वहीं, 231 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3911582 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 है।दिल्ली में सक्रिय मामले 157 बढ़कर 1691 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 406 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1882086 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26214 लोगों की मौत हो चुकी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post