सोनभद्र। जिलाधिकारी सभागार, सोनभद्र में वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इण्डियन बैंक, अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ, सोनभद्र के तत्वावधान में ‘‘मेगा आउटरिच कार्यक्रम/वृहद् ऋण वितरण शिविर’’ का आयोजन सदर विधायक भूपेश चैबे की अध्यक्षता एवं डीएम चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, इण्डियन बैंक, क्षेत्र महाप्रबन्धक कार्यालय के उप महाप्रबन्धक मिथिलेश कुमार, इण्डियन बैंक, मण्डलीय कार्यालय के उप मण्डल प्रमुख दिनेश कुमार एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है। उक्त कार्यक्रम में में जनपद स्थित समस्त बैंकों द्वारा कृषि ऋण, रिटेल ऋण, एमएसएमई/मुद्रा योजना/सरकार प्रायोजित योजनान्तर्गत कुल 3716 लाभार्थियों को रू0 10931.63 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विशेष स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाएवं अटल पेंशन योजना से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। कार्यक्रम में बैंक से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी/स्टाल लगाया गया एवं बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। विधायक भूपेश चैबे द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं बैंक द्वारा किये गये कार्यों की प्रसंशा की गयी। योजनाओं के अन्तर्गत बैंकों से प्राप्त ऋणों का उपयोग सम्बन्धित कार्य के लिए करने एवं उसकी समय से वापसी के बारे में बताया गया। अच्छे कार्यों के लिए बैंकों के बैंक मित्रों को सम्मानित किया गया एवं लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स जनपद में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे हैं एवं कहा कि बैंक सरकारी योजना की पत्रावलियों को समय से निस्तारित करें एवं सम्बन्धित विभाग को भी निर्देशित किया। बैंकों से सम्पर्क कर पत्रावलियों का निस्तारण समय से करायें क्योंकि शाखा प्रबन्धकों के पास समय बहुत कम होता है। इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक, इण्डियन बैंक, मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने हेतु बैंक लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों के विकास पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जा सके। उन्होंने प्रतिभागी बैंकों से खाता खोलने, डिजीटाइजेशन पर विशेष जोर देने एवं ऋण प्रदान करने की अपील की एवं बैंकर्स से आह्वान किया कि ऋण स्वीकृति के साथ वितरण भी किया जाय। उप महाप्रबन्धक ने जन समर्थ पोर्टल, इसके उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा कि लाभार्थी इस पोर्टल का उपयोग करें। कार्यक्रम में एनआरएलएम के उपायुक्त ए0के0 जौहरी, उप कृषि निदेशक श्री डी0के0 गुप्ता, परियोजना अधिकारी, डूडा रमेश उपाध्याय, उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, राजधारी गौतम, एजनपद स्थित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक/शाखा प्रबन्धक, आरसेटी के निदेशक तथा लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post