ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 क्रिकेट मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

कोलंबो। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले ही टी20 क्रिकेट मुकाबले में मेजबान श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.3 ओवर में 128 रनों पर ही सिमट गयी। इसके बाद जीत के लिए मिले 129 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 14 ओवरों में ही हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर 70 और कप्तान आरोन फिंच 61 बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत ठीक रही पर सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गयी। श्रीलंकाई टीम की ओर चरित असालंका ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। वहीं उनके जोड़ीदार पाथुम निसांका ने 36 और गुणतिलका ने 26 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने केवल 16 रन देकर 4 विकेट लिये जबकि मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले। इसके अलवा केन रिचर्ड्सन ने भी 1 विकेट लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त मिल गयी है।