यातायात की समस्या से जूझ रहे यात्री नहीं बढ़ाई गई रोडवेज बसें

कौशांबी। योगी सरकार ने अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है जिस पर अवैध बसों का संचालन लुका छुपी हो रहा है लेकिन अवैध बस का खुलेआम संचालन नहीं हो रहा जिससे यात्रियों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है बीते 15 दिनों से बसों की समस्या होने के बाद भी रोडवेज के अधिकारियों ने सड़कों पर सरकारी बसों की संख्या नहीं बढ़ाई है पूरे दिन सड़क पर वाहनों के इंतजार में यात्री खड़े दिखाई देते हैं चोरी-छिपे चलने वाले बस के चालक चौराहे से सवारी बुलाकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं पहले मंझनपुर चौराहा से इलाहाबाद के लिए प्रत्येक 20 मिनट में एक प्राइवेट बस का संचालन होता था और इसी तरह से रोडवेज बस का संचालन प्रत्येक 20 मिनट के अंतराल में एक निश्चित समय से किया जाए तो रोडवेज के व्यवसाय में तेजी से बढ़ोतरी होगी अभी तक रोडवेज बसों का संचालन एक निर्धारित टाइम से नही किया गया है आम जनता भी रोडवेज बस की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर रही है शायद रोडवेज बसों पर यात्रियों का भरोसा अधिक है बस की संख्या बढ़ाए जाने से जहां परिवहन विभाग की आमदनी में तेजी से इजाफा होगा वही आम जनता को यातायात में सहूलियत होगी रोडवेज का व्यवसाय भी तेजी से बढ़ेगा लेकिन रोडवेज के अधिकारी अभी तक बस संख्या बढ़ाने में गंभीर नहीं हुए हैं क्षेत्र के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रोडवेज बस की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है।