बहराइच। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट डाॅ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी द्वारा उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर जाम इत्यादि की समस्या न होने दे। अवैध बस टैक्सी स्टैण्डों के हटाने की कार्यवाही समन्वय एवं संवाद के साथ शालीनता से किया जाय। अवैध रूप से संचालित स्टैण्डों तथा अतिक्रमणों के हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी का उत्पीड़न न होने पाये। निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कार्रवाई की जाय। स्टैण्डो के लिए चिन्हित किये गये स्थलों का निरीक्षण कर स्टैण्डों पर उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लें। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ई-रिक्शा के व्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए कार्य योजना तैयार करें। समस्याओं का समाधान बातचीत के माध्यम से करने का प्रयास किया जाय। धार्मिक स्थलों से हटाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रयास करें कि पुनः न लगने पाये। जिन धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों में ध्वनि कम किये गये है उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। तहसीलों व थानो में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले फरियादियों से मित्रवत व्यवहार किया जाय। इसके साथ ही प्रयास किया जाये कि उनकी समस्याओं का समयाबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो। जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों से निरन्तर संवाद बनाये रखे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग अवश्यक किया जाय। अफवाहों, आसामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से की जाय। थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि थानों पर भी शान्ति समिति की बैठके आयोजित की जाय। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन न होने दिया जाय। अवैध खनन, अवैध शराब, ओवरलोडिंग के खिलाफ निरन्तर अभियान संचालित करते हुए इस कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाही की जाय। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि चारागाहों से अवैध अतिक्रमण हटाकर उसमें चारा बुआई की जाय। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों के धर्मगुरूओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों से निरन्तर समन्वय एवं संवाद बनाये रखे। माहौल को खराब करने वालों को चिन्हित कर नियमानुसार उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी अमल में लायी जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह नगर, ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, सीओ नानपारा डाॅ जंग बहादुर यादव, पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया, महसी जय प्रकाश त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी, एलआईयू इस्पेक्टर रजनीश कुमार राठी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post