सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं रुट

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। टेलर के अनुसार जिस प्रकार रुट ने पहले टेस्ट में नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी उससे उनकी कुशलता का पता चलता है। रूट ने पहले ही टेस्ट में 10,000 रन के आंकड़े को भी पूरा किया है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और विश्व के 14वें क्रिकेटर हैं। रूट के अब टेस्ट में कुल 10,015 रन हो गये हैं ओर उन्हें तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने के लिए अब केवल 5,906 रनों की जरुरत है। टेलर के अनुसार रुट की उम्र अभी 31 साल है ओर उसके पास अभी पांच साल तक का समय है जिसमें वह एक नया रिकार्ड बना सकता है।टेलर ने कहा, रूट के पास कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। टेलर ने कहा, रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। मैंने उसे पिछले 18 महीनों से दो साल तक बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह अपने करियर के शीर्ष पर है, इसलिए अगर वह फिट रहता हैं उनके लिए 15,000 रन बनाने कठिन नहीं हैं।वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तानी एलिस्टेयर कुक ने भी रुट की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद है।