विम्बलडन। अमरीका की अनुभवी विलियम्स बहनों सेरेना और वीनस विलियम्स को इस बार वाइल्ड कार्ड के जरिये ही विम्बलडन में प्रवेश के लिए अनुरोध करना होगा। इसका कारण यह है कि सेरेना और वीनस का नाम एकल वर्ग की प्रविष्टियों की सूची में शामिल नहीं है। विम्बलडन मुकाबले 27 जून से शुरू हो रहे हैं। विलियम्स बहनों का यहां रिकार्ड बेहद प्रभावशाली रहा है।सेरेना ने ओपन युग में रिकॉर्ड 23 एकल खिताब में से सात आल इंग्लैंड क्लब पर जीते हैं जबकि अंतिम आखिरी बार वह 2016 में चैम्पियन रही थी। वह 2018 और 2019 में उपविजेता रहने के बाद दाहिने पैर की चोट के कारण आगे नहीं खेल पायीं। वहीं वीनस ने 5 बार विम्बलडन खिताब जीता है और कुल 7 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं। इसके अलावा इस बार अमेरिका ओपन 2021 उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज भी चोट के कारण विम्बलडन में नजर नहीं आयेंगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post