चित्रकूट। नगर पालिका परिषद ने पांच नए वाहन खरीद कर जनता की सेवा में समर्पित किए गए हैं। वाहनों का उद्घाटन उप जिलाधिकारी पूजा यादव, चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, ईओ राम अचल कुरील ने पूजन कर हरी झंडी दिखाई। चेयरमैन ने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में भी कूड़ा गाड़ियां घर-घर जाएंगी और कूडा कलेक्शन करेंगी। इससे नगर में स्वच्छता का काम और तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नए वाहनों के आने से स्वच्छता अभियान मजबूत होगा। अपील किया कि नगर को साफ सुथरा रखने में मदद करें। कूड़ा करकट नालियों, सड़क, आसपास न फेंकें। जब गाड़ियां जाएं तो अपने घरों का कूड़ा गाड़ियों में ही दे। इस मौके पर सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, शंकर प्रसाद यादव, स्वच्छता समन्वयक शिवा कुमार, सभासद मुन्नालाल गुप्ता, अनुज निगम, वरिष्ठ लिपिक ज्ञानचंद गुप्ता, प्रवीण सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post