रेस्टोरेंट में लगी भयावह अग्निकांड के बाद चेता प्रशासन

बांदा।अग्निशमन विभाग द्वारा मानक के अनुरूप आने वाली उन सभी दुकानों और व्यवसायिक संस्थानों, जिनमें अग्निशमन यंत्रों का उपयोग आवश्यक है, उनका निरीक्षण किया गया। जिन व्यवसायिक संस्थानों में अग्निशमन उपकरण नहीं मिले, उन्हें नोटिस देकर अग्निशमन यंत्रों को लगवाने को कहा गया, जिससे आग लगने की दशा में बचा जा सके।बता दें, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा उन सभी संस्थानों व व्यवसायिक दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिनमें मानक के अनुरूप आने वाले ऐसे सभी संस्थान, जिसमें अग्निशमन यंत्रों का उपयोग अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान जिन व्यवसाय दुकानों में अग्निशमन यंत्र नहीं लगे हैं, उन सभी संस्थानों को नोटिस के जरिए अग्निशमन उपकरण लगवाने के लिए कहा जा रहा है, जिससे आग लग जाने की दशा में अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करके आग पर काबू पाया जा सकता है।अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में संचालित सभी व्यावसायिक संस्थानों को अनिवार्य रूप से अग्निशमन उपकरण लगवाने के लिए नोटिस दिया जा रहा है, जिससे सभी संस्थानों में अग्निशमन उपकरण लगवाए जाएं और जिन दुकानों में मानक के अनुरूप अग्निशमन उपकरण न लगे हैं।उन पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, ऐसे सभी व्यवसायिक संस्थानों व दुकानों को चिन्हित कर नोटिस दिया जा रहा है। अग्निशमन उपकरण अनिवार्य रूप से अपने-अपने संस्थानों में लगवाए जाएं। अगर जिन लोगों द्वारा मानक का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों द्वारा अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग करके आग लगने की दशा में बचा जा सकता है और होने वाली बड़ी क्षति को रोका जा सकता है।