सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष पूरे होने पर जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथिति के रूप में उपस्थित भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री एवं जिला प्रभारी अशोक चैरसिया ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्षों में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण से भाजपा सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 8 साल का कार्यकाल देश के लिए अद्भुत बदलाव वाला रहा है। 2014 से पहले देश की सरकारों के प्रति लोगों के अविश्वास का भाव था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने 2014 में देश की कमान संभाली उसके बाद सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र लेकर चले, बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके के लोगो के लिए कार्य किया। 2014 से पहले देश मंे आतंकवाद चरम पर था, भ्रष्टाचार विकराल रुप ले चुका था देश में गरीबी हटाओं के नारे आजादी के बाद से ही लग रहे थे परन्तु गरीबो के उत्थान के लिए कोई कार्य नही किया गया था आज हम विश्वास से कह सकते है कि 8 साल सेवा सुशासन सुरक्षा के क्षेत्र में आजादी के बाद से पिछली सरकारों से बहुत बेहतर कार्य हुआ है। किसानों की आय बढाने, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण की दिशा में अदभुत प्रयास किये गये। स्टार्टअप योजना स्टैण्ड आफ योजना, मेक इन इण्डिया, बेटी बचाओं बेटी पढाओं जैसी योजनाओं का भारत की तस्वीर बदलने में बहुत बढा योगदान दिया है। पहले देश के लोगो कि एक सामान्य सोच थी की इस देश का कुछ भी नही हो सकता परन्तु अब आम जनमानस में यह धारणा बनी है कि मोदी है तो मुमकीन हैै। 8 साल की यह यात्रा देश की सोच बदलने की यात्रा है। पहले सरकार जनता से कहती थी हुआ तो हुआ अब जनता कह रही है जो कभी नही हुआ वो मोदी जी के शासन काल में हुआ 8 साल की यह यात्रा वंशवाद से योग्यता सिद्धी निर्णय लेने की जडता से साहसी निर्णय लेने और सरकार के प्रति समर्पित होने से लेकर देश के प्रति समर्पित होने तक की यात्रा है। 8 वर्ष की ये यात्रा आत्मनिर्भर भारत की संकल्प से सिद्धी के रहे है। आत्मनिर्भर भारत देश का रास्ता भी है और संकल्प भी आत्मनिर्भरता में देश के अनेक मुश्किलों का हल हुआ है। प्रेस वार्ता के पूर्व मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के सैकडों लाभार्थियों का जिला कार्यालय राबटर््सगंज पर लाभार्थियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामशकल भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड , सदर विधायक भूपेश चैबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड ने भी लाभार्थियो को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सभी जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।