बहराइच के पत्रकारों का देव भूमि हरिद्वार में बजा ड़का

बहराइच। इण्डो नेपाल के सीमावर्ती जिले बहराइच के वरिष्ठ पत्रकारों का दल प्रिंट एवं इले.जर्न.एशो. के बैनर तले राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ अपने एशो. के स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि हरिद्वार के गुरूकुल कागड़ी विश्वविद्यालय के सेमीनार हाल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश, हिमांचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, दिल्ली, देहरादून, राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों के वरिष्ठ पत्रकार, कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र कुशवाहा के मार्गदर्शन में देश भर के आये पत्रकारों ने पत्रकार एकता की हुंकार भरी। इस अवसर पर विभिन्न पत्रकारों को अंग वस्त्र, मेमोंटो, सम्मान पत्र के साथ फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार अजय शर्मा ने कान्फ्रेंस हाल में विभिन्न प्रांतों के आये पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी मांग देश भर के पत्रकारों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मानजनक तरीके से चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ देश के अन्य प्रांतों में लागू पत्रकार पेंशन योजना को सम्पूर्ण भारत में लागू कराये जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह ने मंच से सम्बोधित करते हुए पत्रकार एकता के लिए विभिन्न राज्यों के पत्रकारों को कम्युनिकेशन बनाकर पत्रकार एकता की रणनीति बनाने पर चर्चा की। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र कुशवाहा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर पत्रकारों के हितों के लिए तमाम मांगे रखने की बात की है साथ ही विभिन्न प्रांतों से आये एशो.के प्रदेश कमेटी से अनुरोध किया है कि अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री को मांग पत्र एवं सुरक्षा, स्वास्थ के हितार्थ पत्राचार करने की बात रखी है। आने वाले दिनों में पिं्रट एवं एले.जर्न.एशो.देश भर में फैले अपने एशो. की टीम को और मजबूत करेगी। प्रिंट एवं इले. जर्न.एशो.का अगला अधिवेशन हिमांचल के शिमला में करने की तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य शेर सिंह कसौधन ने भी पड़ोसी मुल्क और भारत के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों के सामांजस के लिए रूपरेखा बनाने की बात की है। इस अवसर पर बहराइच जिलाध्यक्ष दिवांकर सिहं, मुख्य महासचिव एवं प्रवक्ता अजय शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारी के सक्रिय सदस्य शेर सिंह कसौधन एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।