फतेहपुर। कोरोना काल के दो वर्षों बाद इस बार हज यात्रा पर जिले के कई लोग जाएंगे। हज यात्रियों का ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप का आयोजन लखनऊ बाईपास रोड स्थित नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया। जिसमें ट्रेनर ने यात्रियों को हज की बारीकियां समझाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण किया। ट्रेनिंग का प्रोग्राम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। पुरुषों को हज की जानकारी हाजी इलियास, रफीक, शब्बीर व उमैर आदि ने दिया। वहीं महिलाओं को हज प्रशिक्षण बिलकीस बानो ने दिया। स्कूल के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद उमर शरीफ मजाहिरी ने आए हुए सभी हाजियों का स्वागत करते हुए मुबारकबाद दिया और हज की भी जानकारी दी। टीकाकरण का प्रोग्राम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। डॉ. आफाक व उनके साथ आई टीम ने सभी यात्रियों को मेनिनजाइटिस, ओरल पोलियो व इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया। हज कमेटी की तरफ से 60 लोगों की लिस्ट मिली थी। एक हाजी जिला जालौन के हैं जो शहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में पढ़ाने का काम करते हैं। उनको मिलाकर कुल 54 लोगों को टीका लगाया गया। सभी हाज यात्रियों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया गया था। सभी लोगों ने स्कूल की इस मेजबानी की तारीफ की और स्कूल की तरक्की के लिए दुआ भी की। प्रोग्राम को सफल बनाने में अबुजफर दानिश, मोहम्मद जुबैर, उमैर, शहजाद हुसैन, महमूद अहमद, रफीक, सैयद यासिर, जाहिदा आदि का योगदान सराहनीय रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post