कर्नाटक ने रणजी ट्राफी के लिए मनीष पांडे को कप्तान बनाया

मुम्बई। कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्राफी के लिए अहम मुकाबले के लिए बल्लेबाज मनीष पांडे को कप्तान बनाया है क्योंकि लोकेश राहुल और और प्रसिद्ध कृष्णा राष्ट्रीय टीम में खेलने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं रहेंगे। 20 सदस्यीय कर्नाटक की टीम में मयंक अग्रवाल और करुण नायर को भी शामिल किया गया है। इससे पहले कर्नाटक की टीम एलीट ग्रुप सी में पहले पायदान पर रही थी। टीम ने दो मुकाबले जीते थे और एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। कर्नाटक टीम में वी कौशिक की वापसी हुई है। स्पिनर के तौर पर टीम के पास कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित और केसी करियप्पा रहेंगे।कर्नाटक की चयन समिति के प्रमुख फजल खलील ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टीम 9वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बार राहुल और कृष्णा जैसे खिलाड़ी नहीं हैं पर इसके बाद भी टीम को अपनी जीत का भरोसा है। क्वार्टरफाइनल के लिए कर्नाटक की टीम है :
मनीष पांडे (कप्तान), समर्थ आर (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, सिद्धार्थ केवी, निश्चल डी, शरथ श्रीनिवास (विकेटकीपर), शरत बीआर (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, शुभांग हेगड़े, जे सुचित, केसी करियप्पा, रोनित मोरे, वी कौशिक, वैशाख विजयकुमार, एम वेंकटेश, विद्वत कावेरप्पा और किशन एस बेदारे।