विश्व कप में ही होने चाहिये टी20 मुकाबले : शास्त्री

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के अनुसार टी20 प्रारूप के मुकाबले केवल विश्व कप में ही होने चाहिये क्योंकि द्विपक्षीय श्रृंखलाओं का कोई खास प्रभाव नहीं रहा है। माना जा रहा कि शास्त्री ने यह बात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला को लेकर कही है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय क्रिकेट मुकाबलों को कोई याद तक नहीं रखता। शास्त्री के अनुसार खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए छोटे प्रारूप में खेलने का सबसे अच्छा तरीका हर दो साल में एक टी20 विश्व कप का आयोजन रहेगा। शास्त्री ने कहा, ‘‘टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहा है। मैंने यह पहले भी कहा है, यहां तक कि जब मैं भारतीय टीम का कोच था तब भी। यह मेरे सामने भी हो रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ‘टी20 क्रिकेट’ फुटबॉल की तरह से होना चाहिए जहां, आप सिर्फ विश्व कप खेलते हो।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘भारतीय कोच के तौर पर पिछले छह-सात के कार्यकाल के दौरान विश्व कप को छोड़कर एक भी टी20 मैच याद नहीं है।’’