उत्कृष्ट योगदान करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया

बांदा।प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 23 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया,जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र नें पत्रकारों को अपने कार्य का निर्वाहन जिम्मेदारी से करने को कहा,क्योंकि पत्रकारों की कलम से लिखा हुआ एक एक शब्द का समाज में असर होता है और लोग उसे वजन देते हैं,इसलिए जिम्मेदारी के दायित्व को सच्चाई से निभाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आज की जरूरत है परंतु इसके चलते प्रिंट मीडिया का महत्व कम नहीं हुआ है हमारे देश में आजादी के समय पर प्रिंट मीडिया ने क्रांतिकारी रोल अदा किया था,जिससे हमें आजादी प्राप्त हुई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में आए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए,उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है जिसे सच्चाई व ईमानदारी से करना चाहिए और समाज में अपनी एक अलग छवि बनानी चाहिए। पेजा के प्रदेश उपाध्यक्ष केएस दुबे एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं,जिला अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे ने भी उपस्थित पत्रकारों के बीच अपने-अपने विचारों को रखा उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन अथवा किसी भी अखबार से जुड़ा हुआ हो परंतु पत्रकारों की एकता हर हालत में जरूरी है,यदि हम संगठित होकर कार्य करेंगे तो शासन और प्रशासन में हमारी अच्छी छवि दिखेगी और कोई हमें आँख नहीं दिखा पाएगा।कार्यक्रम में मौजूद महामंत्री मनोज गुप्ता महासचिव अनिल सिंह गौतम नगर अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ग्रापए के मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता एवं सदर अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने भी पत्रकार बंधुओं के समक्ष अपने-अपने विचार रखते हुए पत्रकार एकता पर बल दिया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह,रूपा,राहुल निगम,अवधेश शिवहरे आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।