तिलक समारोह में मारपीट में महिला की मौत

चहनियां।चंदौली।बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में मंगलवार की देर रात को सुभाष पासवान के घर तिलक समारोह में आर्केस्टा के दौरान हुई मारपीट में 70 वर्सीय महिला की मौत हो गयी । घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई । शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा । पुलिस ने पांच नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। अमिलाई गांव में सुभाष पासवान के पुत्र योगेश पासवान का तिलक था । जो मुन्ना पासवान ,सिकरौली,भभुआ ,बिहार से तिलक चढ़ाने आये थे । 7 जून को शादी थी । तिलक समारोह बीतने के पश्चात लड़का पक्ष द्वारा आर्केस्टा का आयोजन था । आर्केस्टा में गांव के ही दलित बस्ती के दर्जनों लोग शामिल थे । कुछ देर बाद दलित बस्ती के लोग नर्तकियों को पैसा थमाने के दौरान बदतमीजी करने लगे । जिसपर तिलक समारोह में आये रिश्तेदारों व परिजनों ने मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गये । कुछ लोगो के समझाने पर वे मान गये । किन्तु कुछ ही देर बार लाठी,डंडे,रॉड लेकर आर्केस्टा में बैठे लोगों पर हमला बोल दिया । वहाँ जमकर मारपीट होने लगी । आर्केस्टा में अफरा तफरी मच गयी । बीच बचाव करने आयी दादी राधिका देवी को भी मारपीट कर हत्या कर दी । वही गांव के चैकीदार 60 वर्सीय कन्हैया पासवान ,रिश्तेदार 55 वर्सीय बनारसी पासवान ,45 वर्सीय लाल बहादुर पासवान,70 वर्सीय अमरदेव पासवान भी घायल हो गये । जिसमे चौकीदार की हालत गम्भीर है । उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया । उपद्रवियों ने तिलक समारोह में तिलक चढ़ाने आये रिश्तेदारों की आधा दर्जन कार व बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया । यही नही हमलावर घर पर भी हमला बोल दिये । महिलाये व रिश्तेदार घर मे भागकर जान बचायी । आर्केस्टा कलाकार रात में ही अपना सामान समेटकर फरार हो गये । घटना की जानकारी मिलने बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुचकर स्थिति को काबू में किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । जिसमे एक अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया है । इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह गैर इरादतन हत्या का मामला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।