एम्सटडर्म । वेस्टइंडीज की टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा है कि वह नीदरलैंड के खिलाफ हालात के अनुसार फैसले लेते हुए एक स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता के तौर पर टीम को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। वेस्टइंडी को यहां नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। पूरन इससे पहले टीम के उपकप्तान भी रहे हैं जिससे उनके पास अनुभव भी है। इस महीने की शुरुआत में ही कीरोन पोलार्ड के खेल को अलविदा कहने के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई है।पूरन ने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया जाए। इसके साथ ही मैं अपनी योजना को अमल में लाने का प्रयास करुंगा। मैं हमेशी मैदान पर हालातों के हिसाब से फ़ैसले लेता हूं। टीम के अन्य खिलाड़ी भी इस बात को समझते हैं। साथ ही कहा कि मैं हमेशा अपनी रणनीत को लागू करने में भरोसा करता हूं। मेरा प्रयास एक बेहतर कप्तान बनना रहेगा। वेस्टइंडीज ने इस दौर और इसके बाद होने वाले पाक दौरे के लिए नई टीम चुनी है, जिसमें जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। पूरन ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी खिलाड़ियों को अवसर देना है। इसके साथ ही किस टीम से मुकाबला हो रहा है इसका ध्यान न देते हुए उनका लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post