मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड और बीएड स्पेशल की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के बी एड एवं बी एड विशिष्ट शिक्षा सत्र 2022-2023 की प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान मंगलवार से प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बी एड और बी एड विशिष्ट शिक्षा की ई – प्रवेश विवरणिका रिलीज की। प्रवेश विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। बी एड एवं बी एड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पाण्डेय ने  बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जून 2022 तथा विलंब शुल्क सहित 9 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 10 से 14 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी योग्यता एवं अन्य जानकारियों से संबंधित विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध ई-प्रोस्पेक्टस  से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में वित्त अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर पी के पाण्डेय, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ रविंद्र नाथ सिंह तथा डॉ सतीश चंद जैसल आदि उपस्थित रहे।