बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर आक्रोश

कौशांबी।टेलीविजन चैनल पर 25 मई की रात 9:30 बजे न्यूज़ डिबेट के समय बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा निवासी फिरोजाबाद में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक बातें कर उनका अपमान किया है उक्त बातें जिले के करारी कस्बे के रहने वाले शोएब मोहम्मद ने कही है उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के धार्मिक भावनाओं के विपरीत आपत्तिजनक बयान के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में मोहम्मद शोएब ने कहा कि लोगों की आस्था पर कुठाराघात कर उनकी भावनाओं पर आपत्तिजनक बयान के चलते धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा कर दो समुदाय में रोष उत्पन्न कराने की बयान बाजी बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने किया है जिन्हें कभी मुस्लिम समुदाय के लोग माफ नहीं करेंगे जिस पर जिले के करारी क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद शोएब ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना करारी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।