घर बनाने में मददगार सरिया, सीमेण्ट के दाम में कमी

जौनपुर। इस समय सरिया, सीमेंट व ईंट के दाम घट गए हैं। ऐसे में आशियाना बनाने के लिए अच्छा मौका है। दाम कम होने से मकान बनाने वालों को राहत मिल रही है। सरिया का दाम प्रति क्विटल पांच से छह हजार रुपये चल रहा है जो इस महीने की शुरुआत में सात हजार के आसपास था। वहीं सीमेंट के दाम में प्रति बोरी 15 से 20 रुपये तक कमी आई है। कोयला का दाम बढ़ने के बावजूद ईंट का रेट नहीं बढ़ा है। भाव कम होने से आमजन से लकर व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान दिख रही है। केंद्र सरकार द्वारा एक्ससाइज डयूटी बढ़ाने के कारण पहले 80 से 88 हजार प्रति टन बिकने वाली सरिया अब 72 से 74 हजार में बिक रही है। 2200 रुपये में 25 किलोग्राम बिकने वाली लोहे की कील अब 2000 रुपये में मिल रही है। 430 से 450 रुपये प्रति बोरी बिकने वाली सीमेंट वर्तमान समय में 415 से 430 रुपये हो गई है। बरसात का मौसम शुरू होने से पूर्व लाल बालू में तेजी आने लगी है। पिछले माह छह हजार रुपये में सौ फीट मिलने वाला बालू अब 7200 रुपये हो गया है। गिट्टी में प्रति सौ फीट पर 500 रुपये की तेजी आई है, जो 8500 की जगह 9000 में मिल रही है। दो हजार ईंट की कीमत 13000 से 14000 रुपये है। शीशमहल के समीप सीमेंट व्यापारी राजकिशोर ने कहा कि एक माह से बिक्री न के बराबर हो गई थी, कुछ दिन से रेट में कमी होने से मांग बढ़ी है। केंद्र सरकार द्वारा 20 दिन पूर्व सरिया, सीमेंट सहित अन्य जरूरी सामानों के आयात व निर्यात करने पर एक्साइज ड्यूटी 70 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। कंपनियों को विदेश माल भेजना ज्यादा महंगा पड़ने लगा। इससे भाव कम कर दिए गए। व्यापारी कहते है कि सरिया का भाव कम होने से बिक्री बढ़ गई है। प्रति टन पांच हजार रुपये से अधिक रेट कम हुए हैं। भवन निर्माण सामग्री के रेट बढ़ने के कारण बहुत लोगों का घर बनाने का सपना अधूरा पड़ा था, अब उन्हे राहत मिलेगी।