अश्विन को सुधार करना होगा : संगकारा

अहमदाबाद। राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने कहा है कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। संगकारा का मानना है कि अश्विन एक शानदार क्रिकेटर हैं पर उन्हें पारंपरिक ऑफ ब्रेक गेंदें अधिक फेंकनी चाहिए। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज अश्विन अपनी गेंदबाजी में काफी प्रयोग करते रहे हैं। वह कई बार पारंपरिक ऑफ ब्रेक से अधिक कैरम बॉल फेंकते हैं।संगकारा ने कहा कि अश्विन ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के मैदान पर उनकी उपलब्धियां काफी हैं पर इसके बाद भी सुधार की संभावनाएं बनी रहती हैं। उन्हें विशेष रुप से ऑफ स्पिन गेंद अधिक फेंकनी चाहिए। अश्विन इस सत्र में 17 मैचों में 12 विकेट ही ले सके। फाइनल में भी उन्होंने ऑफ ब्रेक गेंदों की बजाय कैरम बॉल अधिक डाली।