जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार द्वारा धर्मापुर ब्लाक में चिन्हित टीबी रोगियों को गोद लिया गया, उनके द्वारा क्षेत्र के टीबी रोगियों को प्रतिमाह पौष्टिक आहार किट का वितरण किया और संकल्प लिया कि इनकी देखरेख की जिम्मेदारी हम लोगों की रहेगी। ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है जिसमें प्रत्येक टीबी रोगी को दवाइओ के साथ साथ कुछ पोषण सामग्री की आवश्कता होती है, हम टीबी मरीजों को पोष्टीक सामग्री जैसे-गुड मूंगफली दाना दाल,भुना चना सत्तू ,बोर्नबीटा के साथ साथ सोयाबीन उपलब्ध करा रहे हैं। एक माह तक मरीज को देने के बाद हम उसकी मॉनिटरीग भी करेगें कि क्या मरीजो की दी जाने वाली पोषण सामग्री का लाभ उन्हे हो रहा है इसका पता हम मरीजो के वजन/बीएमआई (बॉडी मास इन्डिकेटर से लगायेगें, इसकी शुरूआत हमने धर्मापुर ब्लॉक से शुरू कर दिया है। संस्थापक दीक्षा सिंह ने बताया कि प्रत्येक चिन्हित रोगी को दवाईयों के साथ कुछ पोषण भी उपलब्ध करवा सकें। जिला प्रभारी मीरा अग्रहरी ने बताया कि टीबी रोगियों के स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए पौष्टिक आहार किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। नागेंद्र नाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, नीतेश प्रजापति विकास प्रजापति ज्ञानेन्द्र मौर्य विनोद यादव आदि लोग उक्त मौके पर उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post