कोर्ट की स्थापना को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने राज्यमंत्री से किया मुलाकात

दुुद्धी (सोनभद्र)। तहसील मुख्यालय दुद्धी में प्रस्तावित नए कोर्ट की स्थापना को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ एवं विधायक रामदुलार गोंड़ से मुलाकात की। बार अध्यक्ष ने मंत्री श्री गोंड़ को अवगत कराते हुए कहा कि आदिवासी बहुल दुद्धी तहसील मुख्यालय पर गरीबों को सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए अपर जनपद न्यायाधीश, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिविजन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के कोर्ट गठन का कार्य काफी दिनों से प्रस्तावित एवं लम्बित है। अधिवक्ताओं द्वारा समय समय पर न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराते हुए वादकारी हित में कोर्ट की स्थापना यथाशीघ्र करने की मांग की जाती रही है। मगर आज तक इस संदर्भ में शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस प्रगति देखने को नही मिली। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी से दुद्धी में शीघ्र कोर्ट की स्थापना कराने की मांग की। जिसपर मंत्री श्री गोंड़ ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संदर्भ में हर सम्भव प्रयास कर शीघ्र न्यायालय की स्थापना कराई जाएगी। इसके साथ ही रविवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराकर, आदिवासी हित मे प्रस्तावित न्यायालयों के अधिष्ठापन को मूर्त रूप दिलाने का काम करूंगा। जिसपर प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, एल्डर कमेटी सदस्य विपिन बिहारी तथा भाजपा नेता कमलेश जायसवाल उपस्थित रहे।