चंदौली।जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से *सड़क सुरक्षा नियमों* की जानकारी हेतु बाइक जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सतर्कता/जागरूकता हेतु कामन सर्विस सेंटर के संचालको के द्वारा बाइक के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सीएससी संचालकों से कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए। सीएससी सेंटर पर ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों का आना-जाना प्रतिदिन होता है सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सीएससी संचालक का महत्वपूर्ण योगदान होगा। सड़कों को साफ रखना, एंबुलेंस को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना, सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टाफलाइन से पीछे रुकना सहित अन्य सड़क सुरक्षा के नियमों का जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माना का भी प्रावधान है इसको भी गंभीरता से सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे में अगर ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात से संबंधित नियमों की पूरी जानकारी होगी तो लोग जुर्माना और दुर्घटनाओं से भी बच सकते हैं। लोगों में सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानी बरतने के बारे में पंपलेट वितरित किया गया।