देवरिया।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन कार्य के प्रयोजनार्थ अधिगृहीत सभी भारी/हल्के वाहनों के स्वामियों जिनके द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु अपने वाहन उपलब्ध कराये गये थे, को सूचित किया जाता है कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन का लॉग बुक अब तक जिला पूर्ति अधिकारी, देवरिया / सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात प्रबंधन के कार्यालय में जमा नहीं की गई है, वे अपने वाहन का लॉग बुक तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में जमा कर दें। यदि संबंधित वाहन स्वामी द्वारा दिनांक- 30.05.2022 तक अपने वाहन का लॉग बुक जिला पूर्ति अधिकारी, कार्यालय देवरिया में नहीं जमा किया गया तो संबंधित वाहन स्वामी के वाहन के किराये का भुगतान संभव नहीं होगा, जिसके लिए संबंधित वाहन स्वामी व्यक्तिगत रूप से स्वंय उत्तरदायी होगें।