चंदौली l जिले के मुगलसराय इलाके में भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर आईजी साहब ने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बाजार में घूम कर जायजा लिया और पुलिस थाने में पुलिस के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। आईजी साहब ने जाम की समस्या को दूर करने के लिए अपनी ओर से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं, जिसका पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य होगा।आपको बता दें कि आईजी के. सत्यनारायण ने इसके पहले भी मुगलसराय में लगने वाले जाम को दूर करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए थे एक बार फिर उन्होंने पहल की है और पड़ाव से लेकर चकिया तिराहे तक के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं पुलिस महानिरीक्षक का सुझाव व निर्देश 1किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नही होगी।2.रास्ते पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए।3.कस्बें या महत्वपूर्ण स्थानों पर डियूटी पर लगाए गए TP व CP एक माह तक लगातार डियूटी पर लगाए जाए।4थाना क्षेत्र में चलने वाले सभी आटो के मालिक,चालक, रजिस्ट्रेशन नम्बर की सूची के साथ रजिस्टर तैयार किया जाए।5. चकिया तिराहे से पड़ाव चौराहे तक चलने वाले सभी बसों व वाहनों का रिकार्ड दर्ज किया जाए। (चाहे बुलेरों हो या अन्य वाहन)6.क्षेत्र की सभी दुकानों पर एक गमला व डस्टविन रखवाये जाए।7. 1-1 आरक्षी को पाँच-पाँच दुकानों की देखभाल(दुकानदार व ग्राहक द्वारा गंदगी न फैलायी जाए) हेतु दिया जाए।8.कार्यालय में नियुक्त सभी कर्मचारियों को भी पाँच-पाँच दुकाने दी जाए। सभी दुकानदारो द्वारा अपनी दुकान के सामने परमानेंट पेंट से रंगोली बनावाया जाए।9. वाहनों के विरूद्ध अभियोंग पंजीकृत करना अनिवार्य हैं।10. सोमवार की बाजार अब से दामोदर दास पोखरा पर लगवायी जाए।11. बारात घर का गेट बारात घर के प्रागण में रहें । सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post