बांदा।डीएम अनुराग पटेल ने गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे बीएसए और डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक यादव, जिला समन्वयक एमडीएम भास्कर आसवानी, जिला समन्वयक सिविल मो. आमिर, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सूर्य प्रकाश और नरेन्द्र, कनिष्ट सहायक अनुपस्थि पाये गये। सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, डीआईओएस और बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका।बीएसए कार्यालय में एमडीएम, परियोजना अधिकारी कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, एमआईएस कक्ष, लेखाकार कक्ष में सफाई का अभाव मिला। अभिलेखों का रख-रखाव सही नहीं पाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के बगल में बने वर्ष 2003 में निर्माणाधीन बीएसए कार्यालय, जोकि वर्तमान में खंडहर हो गया है। डीएम ने कार्यालय के संबंध में जानकारी मांगी, लेकिन बीएसए जानकारी नहीं दे पाए। डीआईओएस कार्यालय में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, लेखाकार, एनपीएम और कोचिंग, परीक्षा पटल, सहायक लेखाकार पटलों का निरीक्षण किया। पटलों में सफाई संतोषजनक नहीं मिली। अभिलेखों का रखरखाव भी सही नहीं था। तीन कमरों में ताला लगा मिला। ताला खुलवाकर देखा। अत्यधिक गन्दगी पाई गई। इस पर डीआईओएस का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका। निर्देशित किया कि कार्यालय में पुराने अभिलेख एवं निष्प्रयोज्य सामग्री के लिए समिति गठित करते हुए नियमानुसार नीलामी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post