चहनियां।चंदौली। चहनियां स्थित ब्लाक प्रमुख कार्यालय में बुधवार को जनता दर्शन मीटिंग में प्रमुख अरुण जायसवाल ने बरसात से पूर्व चहनियां कस्बा सहित सभी बाजारों की नालियों को साफ करने का निर्देश ब्लाक कर्मियों को दिया है । बरसात में शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया । बरसात आने से पूर्व क्षेत्र के बाजारों में व चहनियां कस्बा में पानी निकासी की समस्या रहती है । चहनियां कस्बा व क्षेत्र के लोगो ने इस समस्या को लेकर ब्लाक प्रमुख से गुहार लगायी थी । चहनियां ब्लाक प्रमुख कार्यालय में बुधवार को जनता दर्शन मीटिंग में खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी के समक्ष ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाहक एडीयो पंचायत आनन्द यादव को निर्देश दिया कि सभी सफाई कर्मियों को लेकर न्याय पंचायत वार चहनियां कस्बा,मारूफपुर बाजार,रमौली बाजार,मोहरगंज बाजार,मथेला,टाण्डाकला बाजार,रामगढ़ सहित अन्य छोटे छोटे चट्टी चौराहे पर नालियों को साफ करा दे । उन्होंने कहा कि बरसात में नाली से पानी न निकलने पर लोगो के घरों में पानी जमा हो जाता है । जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है । तरह तरह की बीमारियां भी उतपन्न होने लगती है । अगर इस नाली सफाई अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा । जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही की जायेगी । इसमे जिस भी सफाईकर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी वो किसी प्रकार का कोई भी बहाना नही बनायेगा ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post