क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने को तत्पर: संतोष

फतेहपुर। बहुआ ब्लाक प्रमुख संतोष ने कलेक्ट्रेट के मीडिया जनसंपर्क केंद्र में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विगत दिनों जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को डोंगल संबंधित शिकायती पत्र दिया था क्योंकि तब कुछ लोगों ने उन्हें बहका दिया था। उन लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने डोंगल की शिकायत की थी लेकिन अब डोंगल उनके पास है। लिहाजा शिकायती पत्र को निराधार समझा जाए।उन्होंने कहा कि अब वह किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं करना चाहते हैं क्योंकि अब वह पूर्णतः मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। उनको जिला प्रशासन ने सुरक्षा भी मुहैया करा दी है। जिसके चलते अब वह पूर्णतः अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बहुआ विकास खंड में चहुमुखी विकास भी बिना किसी भय के करा सकते हैं और उनकी मंशा भी है कि वह क्षेत्र की दिशा और दशा को बदलने के लिए कार्य करें और क्षेत्र का विकास कराएं। इस दौरान उन्होंने डोंगल मीडिया को दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बहुआ विकास खंड में इतना विकास दिखाई पड़ेगा जिससे लोग खुद ब खुद कहेंगे कि अब बहुआ विकास खंड में विकास की ओर अग्रसर है।