अपने ही पूर्व खिलाड़ी के कारण हारी राजस्थान

कोलकाता। आईपीएल के 15 वें सत्र में गुजरात टाइटंस के हाथों क्वालिफायर मुकाबले में हार झेलने वाली राजस्थान रॉयल्स को अपने ही पूर्व खिलाड़ी डेविड मिलर के कारण बाहर होना पड़ा है। मिलर ने गुजरात की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 188 रन बनाए। इस प्रकार गुजरात को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था। इसका पीछा करते हुए अंतिम ओवर की 3 गेंदों पर मिलर ने लगातार 3 छक्के लगाकर मैच में गुजरात को जीत दिला दी। मैच के बाद मिलर ने अपनी पूर्व टीम को इसके लिए सॉरी भी कहा। मिलर गुजरात टीम में आने से पहले साल 2020 में राजस्थान टीम में थे। साल 2020 में पहली बार राजस्थान टीम से जुड़ने के बाद उन्हें केवल एक मैच मिला जिसमें वह रन नहीं बना पाये। आईपीएल के पिछले सत्र में वह राजस्थान की ओर से खेले गये 9 मैचों में केवल 189 रन ही बना पाये। वहीं इसके बाद साल 2022 आईपीएल की नीलामी से पहले रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2022 नीलामी के पहले दिन मिलर को किसी ने नहीं खरीदा था। उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था। नीलामी के दूसरे दिन गुजरात ने मिलर को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। गुजरात की टीम से जुड़ने के बाद मिलर ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 38 गेंदों पर 68 रन बनाए।