खराब फार्म को लेकर रोहित , विराट का गांगुली ने किया बचाव

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के खराब फार्म को लेकर वह परेशान नहीं हैं। विराट और रोहित आईपीएल में बल्लेबाजी के दौरान रनों के लिए संघर्ष करते दिखे। इसपर जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनो बल्लेबाजों की लय चिन्ता का कारण नहीं है। उन्होंने कहा यह दोनो ही जल्द रन बनाने लगेंगे। दोनो ही शीर्ष स्तर के अनुभवी बल्लेबाज हैं और वह स्वयं जानते हैं कि किस प्रकार खेलना है। रोहित के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है। वह 14 पारियों में 19.14 के औसत से केवल 268 रन बना पाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 120.17 का रहा है। गांगुली ने कहा कि हर कोई इंसान है। गलतियां होंगी पर कप्तान के रूप में रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पाँच आईपीएल खिताब, एशिया कप विजेता, उसने जहां भी कप्तानी की है, वह जीता है। कप्तान के रूप में उसका रिकॉर्ड शानदार है। गलतियाँ होंगी क्योंकि वे सभी इंसान हैं। वहीं विराट भी इस आईपीएल सत्र में केवल दो बार ही अर्धशतक लगा पाये । उन्होंने 13 पारियों में केवल 236 रन बनाए थे। इस दौरान वह तीन बार पहली गेंद पर ही ही आउट हुए थे। गांगुली ने कहा कि वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे भरोसा है कि वे आने साले मैचों में रन बनाना शुरू करेंगे। वे इतना क्रिकेट खेलते हैं कि कई बार वे फॉर्म गंवा बैठते है। कोहली ने पिछले मैच में बहुत अच्छा खेला, खासकर जब आरसीबी के लिए इसकी जरूरत थी। वहीं आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अधिक रन नहीं बना पाये हैं पर ख्याति गांगुली ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ऋषभ की तुलना धोनी से मत करिये। धोनी के पास काफी अनुभव है। उसने आईपीएल, टेस्ट और वनडे मिलाकर 500 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। धोनी के साथ ऋषभ की तुलना सही नहीं है। उन्होंने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ियों तिलक वर्मा , राहुल त्रिपाठी की भी जमकर सराहना की है।