मांस और चाकुओं के साथ युवक हुआ गिरफ्तार

 कौशाम्बी | पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत गोराजू गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन खा उर्फ छोटटन पुत्र वससन खान निवासी गोराजू को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेर बंदी करके पुलिस ने नीलगाय मांस आधा दर्जन चाकू और नीलगाय की खाल मास के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक कई दिनों से मांस की विक्री कर रहा था।पुलिस ने युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है और अन्य साथियों की तलाश की जा रही हैं।इस मौके पर थानाध्यक्ष भवानी सिंह, चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर, कांस्टेबल इंद्रपाल,प्रशांत कुमार, गोविंद कुमार,मनोज मौर्य देवदत्त आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। मामले में पुलिस ने अपराध संख्या-91/22धारा -4/25अक्स एक्ट वन जीव संरक्षण अधिनियम9/51 दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया|