बबेरू में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम एक माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे 12 गांव, जमकर की नारेबाजी

बांदा।बबेरू के भदेहदू गांव में सोमवार को बिजली की समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।बबेरू क्षेत्र के अंतर्गत भदेहदू गांव पर ओरन रोड पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। एक माह से 12 गांव बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू और कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने विद्युत सप्लाई चालू करने के लिए आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला।मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव का है। विद्युत की समस्या को लेकर समाजसेवी पीसी पटेल की अगुवाई में एक दर्जन गांव के लोग लामबंद होकर भदेहदू गांव पर ओरन रोड मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सैकड़ों महिलाओं के साथ ग्रामीण विद्युत समस्या को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ दोपहर तक नारेबाजी करते रहे। ग्रामीणों की संख्या बढ़ते ही जा रही थी। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम खोलने के लिए मान-मनौव्वल करते रहे।ग्रामीण विद्युत समस्या का समाधान किए जाने की मांग पर अड़े रहे। नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी व विद्युत विभाग के जेई पहुंचकर जाम लगाए ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आज से ही टूटे खंभों को बदलने एवं 10 बजे रात तक बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के एसडीओ एवं लाइनमैन ने उपभोक्ताओं से रुपए की वसूली की है। सभी उपभोक्ताओं के रुपए लौटाने की मांग किया है।सीओ ने भरोसा दिया है कि उपभोक्ताओं लिखकर दें जांच करके वसूली करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लाइनमैन को हटाने का जेई ने भरोसा दिया है, तब ग्रामीणों ने जाम को खोला। जाम के दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जाम खुलते ही जाम में फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।