जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समिति कन्वर्जेन समिति की बैठक सम्पन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में आगनबाड़ी केन्दों पर पेयजल शैचालय एवं विद्युतीकरण के सुविधाओं को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0 एवं खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी प्राप्त की, उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी एवं सी0डी0पी0ओ0 आपस में समन्वय बनाकर आगनबाड़ी केन्दों पर सभी आधारभूत आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने इसी प्रकार कुपोषित,अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें, कुपोषण मुक्त बनाने हेतु सी0डी00पी0ओ0, एम0वाई0सी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि वह आपस में समन्वय बनाकर कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ एवं दवायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिन कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य दवाओं से न ठीक हो उन्हें एन0आर0सी0 सेन्टर पर ले जाकर भर्ती कराये जिससे वह जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सकें। उन्होने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर सिथिलता व लापरवाही न बरती जाये क्यांेकि साशन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने बैठक के दौरान चना,दाल, दलिया, एडबिल आयल वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम समूहों द्वारा राशन का समय से उठान न कराने के कारण वितरण में देरी होती है, जिस पर जिलाधिकारी ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 को निर्देशित किया की वह समूहो को निर्देशित करें कि वह समय से चना, दाल, दलिया, एडबिल आयल प्राप्त कर आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराये जिससे समय से राशन का वितरण हो सके। जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार चना,दाल, दलिया, एडबिल आयल वितरण की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया की दुद्धी सी0डी0पी0ओ0 द्वारा चना,दाल, दलिया, एडबिल आयल वितरण में सिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने सी0डी0पी0ओ0 दुद्धी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार जनपद में आगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति के समबन्ध में जानकारी ली जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि 203 आगबाडी केन्दो का निर्माण कार्य होना है जिसमें से 167 आगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और विभाग को प्राप्त करा दिया गया है आर0ई0डी0 विभाग द्वारा अभी तक 33 आगनबाड़ी केन्दों का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीें कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा की आगनबाड़ी केन्दों का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी सी0डी0पी0ओ0 और एम0वाई0सी0 आपस में समन्वय बनाते हुए आगनबाड़ी केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और जिन आॅगनबाड़ी केन्द्रों को गोंद लिया गया है उन केन्दों पर भी जो सभी आवयश्यक सुविधाये सुनिश्चित की गई है वह निर्धारीत समय के अन्तर्गत उपलब्ध कराई जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0एस0 ठाकुर, जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी अन्य सहित सम्बन्धितगण अधिकारी उपस्थित रहें।