तीन डाक्टर, छह कर्मचारियों के लिए बयान

चित्रकूट। जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत और मृत महिला के बेड में प्रभारी मंत्री द्वारा फल वितरण मामले की जांच करने अपर निदेशक स्वास्थ्य जिला अस्पताल पहुंचे। पांच घंटे तक चली जांच के दौरान तीन डाक्टर और छह कर्मचारियों से लंबी पूछताछ हुई और उनके बयान दर्ज किए गए। अपर निदेशक स्वास्थ्य ने कहा कि जल्द ही पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सोमवार को चित्रकूटधाम मंडल बांदा के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर दोपहर को जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएमएस डा. सुधीर शर्मा के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्यालय में जाकर उनसे प्रसूता की मौत और मृत महिला के बेड में प्रभारी मंत्री द्वारा फल वितरण मामले की जांच रिपोर्ट मांगी। सीएमएस कार्यालय में ही तत्कालीन सीएमएस डा. राजेश खरे, डा. रफीक अंसारी व डा. ऊषा से अलग अलग बयान लिए। इसके बाद स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय आदि से भी अलग अलग पूछताछ के साथ बयान दर्ज किये गए। देर शाम तक चली पूछताछ व जांच के बाद जब अपर निदेशक स्वास्थ्य बाहर निकले तो कहा कि अभी शासन को रिपोर्ट भेजी जानी है। कुछ जांच व पूछताछ अभी जारी है। उन्होंने माना कि शासन से इन दोनों जांच रिपोर्ट की आख्या मांगी गई है।