चित्रकूट। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का अब असर दिखने लगा है। नगर पालिका चेयरमैन रविवार को नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विस्तारित क्षेत्र एसडीएम कालोनी कर्वी में सुबह पहुंचकर साफ सफाई अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है। चेयरमैन ने नियमित सफाई कराने के लिए सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला और हर विद्युत पोल में रोड लाइट लगाने के लिए प्रकाश निरीक्षक असरफ को निर्देश दिए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष हर गली में पहुंच कर लोगों से संवाद किया। कहा कि जन समस्याओं का निराकरण किया जाए। कहा कि सभी लोग अपने घरों का कचरा कूड़ा गाड़ी में ही डालें। बरसात के पहले हर नाला नाली की सफाई करा दी जाएगी। कुछ गलियों को भी पक्का कराया जाएगा। उन्होंने एसडीएम कालोनी में डिग्गी तालाब का भी मौके पर निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम अचल कुरील को भी निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलकर इसकी पैमाइश करा ली जाए। तालाब को मूल रूप देते हुए इसका सुंदरीकरण कराएं। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गरीबों के घरों को खपरैल देखा। उन्हें डूडा विभाग से पक्का मकान दिलाए जाने का भरोसा दिया। समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव, स्वच्छता प्रभारी शिवा कुमार, सफाई नायक दुलीचंद, जावेद सिद्दीकी, महफूज, सुनील कुमार, शारदा प्रसाद तिवारी आदि लगभग 80 सफाई कर्मियों के साथ कॉलोनी की गलियों का कचरा बाहर निकाल कर जल निकासी की व्यवस्था की है। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने मूलभूत समस्याओं का निराकरण कराने के लिए मांग पत्र भी चेयरमैन को सौंपा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post