एएसपी ग्रामीण ने की व्यापारियों के साथ बैठक

बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा शनिवार को कस्बा नानपारा में अवैध अतिक्रमण व व्यापारियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। बैठक में व्यापारियों से वार्ता कर अवैध अतिक्रमण के संबंध में शासन के मंशानुरूप वार्ता कर उनको यथाशीघ्र हटाने के लिए कहा गया तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया गया। इस दौरान कस्बे के सम्मानित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव व अन्य संबंधित मौजूद रहे। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा आमजनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा नानपारा के बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया। आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई। दुकानदारों से संवाद कर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद सब्जी विक्रेताओं, स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं रिक्शा चालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव, प्रभारी निरीक्षक नानपारा शमशेर बहादुर सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।