फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार

बांदा।बांदा में 24 घंटे में 13 नए कोविड मरीज मिले हैं। 3 दिन में दो बुजुर्ग मरीजों की कोविड संक्रमण से मौत भी हो गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव के मुताबिक शारीरिक दूरी का पालन लोगों को सख्ती से करना चाहिए। साथ ही, वैक्सीनेशन भी कराना चाहिए। ये लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।कोविड की जद में आए विधवा आश्रम के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जबकि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को भी बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स के मुताबिक बुजुर्ग ने कोविड वैक्सीन नहीं ली थी। स्वास्थ्य विभाग से जारी कोविड रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में 3 नए मरीज, बड़ोखड में 8 मरीज और बिसंडा में 3 मरीज मिले हैं। कुछ एक्टिव केस 33 हो चुके हैं। इनमें 9 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।जिस बुजुर्ग महिला मरीज की मौत हुई है। उसका इलाज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मरने वालों का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से ही किया गया है।