देवरिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन हुआ। प्लेसमेन्ट में SHIVAM ENTERPRISES (ASHOK LEYLAND) कम्पनी में प्रशिक्षण किया। जिसमें संस्थान 200 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। कम्पनी द्वारा 160 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। कम्पनी के बृजेश कुमार सिंह द्वारा प्लेसमेन्ट का संचालन किया गया। जिसमें रा०ओ० प्रशि०संस्थान देवरिया के प्रधानाचार्य शोभनाथ, दिनेश चन्द दीक्षित प्लेसमेन्ट प्रभारी चन्दन चौबे, वरूण कुमार मिश्रा प्लेसमेन्ट लिपिक कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post