कृषक भ्रमण दल को किया रवाना

जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कृषक भ्रमण दल को रवाना किया । कृषि भवन परिसर से शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपद में गठित कृषक उत्पादन संगठनों के 15 प्रगतिशील कृषको को पतंजलि योगपीठ के ऑर्गेनिक रिसर्च प्रशिक्षण सेंटर के लिये रवाना किया। यह भ्रमण दल 22 से 24 मई तक पतंजलि रिसर्च सेंटर पर एफपीओ को वेहतर उत्पादन, प्रॉसेसिंग, ग्रडिंग, पैकेजिंग, भंडारण, मार्केटिंग, गौशाला प्रबंधन आदि से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। भ्रमण दल को रवाना करते हुए सीडीओ ने बताया कि जनपद के किसान पतंजलि रिसर्च सेंटर पर भ्रमण कर आमदनी बढ़ाने के तौर तरीकों को सीखकर कृषि के सतत विकास में योगदान करेंगे। आत्मा योजनान्तर्गत अंतराज्यीय कृषक भ्रमण दल के साथ उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश चंद्र यादव प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे। भ्रमण दल में योजना सहायक शरद पटेल, संध्या सिंह, दुर्गा मौर्या, अमित सिंह, जयन्त सिंह, ज्ञान तिवारी, कमलेश यादव, विसाल सिंह, आदि प्रगतिशील कृषक रवाना हुए।