बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 मई से 21 जून तक मनाये जाने वाले योग माह के सफल आयोजन के उद्देश्य से बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र द्वारा योगा माह के दौरान 10 लाख लोगों को योगा से जोड़ने के निर्देश दिये गये। उन्होंने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये जाने के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को योग माह के दौरान पंचायत भवनों, विद्यालयों, आरोग्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी योग कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों के लिए अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वार्ड सदस्यों के माध्यम से योग कराने की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि 21 मई से प्रतिदिन प्रातः इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में योगाभ्यास कराया जाय। सभी कार्यालयाध्यक्षों को अधिनस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को भी माह के दौरान योग कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ अनिल के. साहनी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ चन्द्रपाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डाॅ अशोक कुमार गुलशन, चिकित्साधिकारी डाॅ पियूष नायक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post