उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बेहतर व्यवस्था को उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है- डॉ के पी श्रीवास्तव

प्रयागराज । कौशांबी स्थानीय निकाय से नवनिर्वाचित एमएलसी डॉ के पी श्रीवास्तव के सम्मान में सहदेवी गेस्ट हाउस राजरूपपुर एवं कोहली ढाबा बमरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता के द्वारा नागरिक अभिनंदन व स्वागत समारोह में एमएलसी डॉ के पी श्रीवास्तव को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि प्रयागराज के सभी लोंगो से मिले प्यार व मोहब्बत का नतीजा है कि आज वे पुन: महापौर के बाद एमएलसी के रूप में आया हूँ उन्होंने कहा कि यह प्रयागराज उनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि दोनों है। कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ इस मुकाम पर पहुंचाया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। सदैव आपके साथ हैं।डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा प्रयागराज के प्रत्येक विधानसभा में 75 नए तालाब बनाए जाएंगे।जिसमें हमेशा पानी भरा रहेगा।वाटर लेवर को मेंटेन रखेगा।पशु पक्षियों सहित मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा आयाम होगा।लारामबाग,सोहबतिया,अल्लापुर में बरसात के दिनों जलभराव होने तथा जलभराव के बाद पानी निकासी होने बाद गंदगी व बदबू ,मच्छर आदि जीवन नरकीय हो जाता है उसके लिए मैंने दिशा की बैठक में जिलाधिकारी से कहा कि समस्या का समाधान स्थायी होना चाहिए। स्मार्ट सिटी का सपना केवल सपना रह जाएगा। तकनीकी टीम से सर्वे करवाकर बारिश होते ही पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने कहा सड़कें प्रतिवर्ष बनते जा रहे है और सड़कें ऊंची होती जा रहे है और मकान व भवन नीचे हो रहे है।सड़कें प्रतिवर्ष लेयर लेयर पर होकर ऊंची हो जाती है। मकान गड्ढे में चले जाते है।सड़कों का पुनः निर्माण सड़कों को उखाड़ कर नव निर्माण कराया जाना चाहिए जिससे मकान और सड़क दोनों का लेवल देखने में स्मार्ट हो। जनता की दिक्कतों निराकरण बना रहेगा, जलभराव नही होंगे। उन्होंने कहा शंकरगढ़,बारा, मेजा,कोरांव में पेयजल पानी की बड़ी संकट है जो पाइप लाइन बिछाएं गए मगर फिर भी पानी नहीं मिल पा रहा है पाइप लाइन बिछाई गई उसकी गुणवत्ता खराब रह गयी और पानी चलते भष्ट्र हो गयी।अब जनता को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी स्वयं नए सिरे से जांच कराकर पेयजलापूर्ति दुरुस्त कराने की योजना को प्राथमिकता ले ले।डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि नेशनल हाईवे की सड़कें बनी है मगर सड़क बनते समय ही नाली में मलवा व कचरे से भरा रहा गया तो फिर पानी निकासी व्यवस्था सुचारू न होने से नालियों को बनवाने से बाजारों में व्यापारियों व जनता को क्या सुविधाएं मिली है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बेहतर व्यवस्था को उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार की योजनाओं एवं निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण अवश्य कराएं।जनता की आवाज जनहित में उठाता रहूंगा।मुझे विश्वास है जनता मेरे साथ है। इस मौके पर पूर्व आईपीएस लालजी शुक्ला,अविचल द्विवेदी, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव,विजय उपाध्याय, डॉ प्रभु शंकर शुक्ला,पूर्व पार्षद राजू कुमार, पूर्व पार्षद चंद्र भूषण सिंह पटेल, राम प्रकाश सिंह पटेल, अविनाश द्विवेदी, श्रीराम द्विवेदी, यतीन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र द्विवेदी, लेखराज सिंह पटेल,रामजी शुक्ला, पवन मिश्र, सुरेश कुशवाहा, रामलोचन साहू,सोनी गुप्ता आदि ने विचार रखें।