देवरिया । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह खंड विकास अधिकारियों/खंड शिक्षा अधिकारियों के तैनाती मुख्यालयो पर रात्रि विश्राम की वास्तविकता जानने के लिए अधिकारियों की टीम लगा कर कल 17 मई की रात्रि में औचक निरीक्षण कराया, जिसमें लगभग दर्जन भर अधिकारी अपने निवास स्थान पर रात्रि विश्राम नही करते पाये गये। इस पर गंभीर रुख्त एहतियार करते हुए जिलाधिकारी ने इन अनुपस्थित अधिकारियों का 17 मई की वेतन कटौती, शासन के निर्देशों के विपरित मुख्यालय पर निवास न करने के लिये शोकाज नोटिस दिये जाने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होने यह भी आगाह किया है कि दोबारा अनुपस्थिति पायी जायेगी तो विभागीय कार्यवाही हेतु शासन/नियुक्ति प्राधिकारी को संस्तुति कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि वे शासन के निर्देशो का पालन करे, अपने तैनाती मुख्यालय पर निवास करें, बिना अनुमति मुख्यालय न छोडे। निरीक्षण का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जो भी अनुपस्थित अथवा मुख्यालय पर निवास नही करते हुए पाया जायेगा, उसके विरुद्ध भी वेतन कटौती के साथ ही अन्य विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मुख्यालय पर रात्रि निवास करने के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण की प्राप्त आख्या अनुसार खण्ड विकास अधिकारी बरहज एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी-भलुअनी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विकास खंड बनकटा के ए०डी०ओ० (पंचायत) / ए०डी०ओ० (को-आपरेटिव) एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी-भाटपाररानी / ए०डी०ओ० (पंचायत) / ए०डी०ओ० (को-आपरेटिव) एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भाटपाररानी, मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये गये।खण्ड विकास अधिकारी-बैतालपुर अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय व एण्डी०ओ० (पंचायत) देवेन्द्र कुमार पाण्डेय पूछताछ एवं निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि विकास खण्ड बैतालपुर में आवास जर्जर होने की स्थिति में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी विकास खण्ड बैतालपुर में आवासित नहीं रहते हे।विकास खंड रामपुर कारखाना की सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिंदा सिंह ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थीं एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं पाये गये। देसही देवरिया के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे। पथरदेवा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी-को-आपरेटिव रात्रि प्रवास करते नहीं पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी तरकुलवा क्लॉक परिसर में मौजूद नहीं थे फोन पर उनके द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्थित आवास जर्जर होने के कारण देवरिया निजी आवास पर रहते हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्लॉक मुख्यालय पर रात्रि निवास न करके देवरिया के भुजौली कालोनी स्थित अपने निजी आवास पर रहते हैं। राजेश कुमार यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी-भटनी मुख्यालय पर रात्रि निवास नहीं करते हैं। वि०ख० लार चन्द्रभूषण यादव, खण्ड विकास अधिकारी बरहज एवं लार के प्रभारी हैं। ब्लॉक परिसर में आवासित नहीं पाये गये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post