सोनभद्र। भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान दिनांक 16 मई से 31 मई 2022 तक चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना मे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 16.05.2021 को प्रातः 06रू00 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क विंध्यनगर में स्वच्छता रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उदेश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल में भी नगर परिसर के स्कूली बच्चों, गृहणियों एवं कर्मचारियों हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क के सामने से प्रारम्भ होकर सर्वेश्वर मंदिर, यूपीएल आफिस, उमंग भवन, मैत्री सभागार, विंध्य चिकित्सालय से होते हुये पुनः लेक पार्क में समाप्त हुआ।परियोजना प्रमुख (विन्ध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक एवं महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रोतस्विनी नायक एवं उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ सरोजा फनी कुमार के साथ-साथ सुहासिनी संघ की सभी पदाधिकारी व सदस्याएँ, परियोजना में तैनात उप कमांडेंट सी.आई.एस.एफ. शिव कुमार एवं केन्द्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के सभी जवानों ने भी भाग लिया। इसके अलावा इस रैली में डीपीएस व डी-पॉल स्कूल के शिक्षक, स्कूली बच्चे, कर्मचारियों एवं महिलाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।रैली के पश्चात नायक ने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सभी उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। शपथ के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इसके अंतर्गत न स्वयं गंदगी करने तथा न किसी को गंदगी करने देने की शपथ ली। परियोजना प्रमुख (विन्ध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक ने कहा की स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम टाउनशिप परिसर को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। सभी नें लेक पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई में अपना सहयोग दिया।