प्रयागराज।मुख्यकमंत्री योगी आदित्यहनाथ एवं राम नरेश अग्निहोत्री,आबकारी मंत्री के आदेशों के अनुपालन में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु १५ दिवस का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की गयी।संजय आर० भूसरेड्डी, अपर मुख्यल सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्तफ टीम द्वारा संदिग्धव स्थाअनों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी है और अनुज्ञापित दुकानों के स्टा क का सत्याापन किये जाने के साथ-साथ बार कोड एवं क्यू्०आर०कोड का गहन परीक्षण किया गया है। अभियान के दौरान प्रदेश में ३७२० मुकदमे दर्ज किये गये़ जिसमें १,३३,१६८ ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये ४,५७,३११ कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त १३९६ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा ३१ वाहन जब्त किये गये। अपर मुख्यी सचिव द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान विगत सप्ताहह जनपद लखनऊ में दबिश के दौरान ३०० ली० डिनेचर्ड स्प्रिट के साथ २०० एम०एल० के ५०० तथा ५०० एम०एल० के ४० शीशियों में सेनेटाइजर एवं भारी मात्रा में लेबल बरामद किये गये। इस कार्यवाही में एक व्याक्ति को गिरफ्तार कर थाना निशातगंज में आबकारी अधिनियम तथा औषधि एवं सौन्दर्य प्रशाधन अधिनियम व आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं के अन्तकर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद चन्दौाली में चार पेटियों में अवैध रूप से निर्मित देशी शराब, चार ड्रमों में ७५० ली० अवैध स्प्रिट, ३० ली० अवैध रूप से निर्मित देशी शराब, व भारी मात्रा में रैपर, क्यू००आर०कोड, खाली शीशियॉं एवं अन्य उपकरण बरामद किये गये। इस कार्यवाही में एक टाटा मैजिक लोडर व एक हुण्डिई इयान कार मौके से बरामद करते हुए ०६ व्यधक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आई०पी०सी० तथा एम०बी०एक्टए के अन्तयर्गत थाना अलीनगर, चन्दौकली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद मेरठ में भी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए एक बोलरो पिकअप से रायल स्टै ग विदेशी मदिरा ब्राण्डन के ५० अद्धे बरामद करते हुए ०३ व्यनक्तियो के विरूद्ध आबकारी एवं आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।इसी प्रकार जनपद बुलन्द्शहर में गुलावठी रोड पर स्थित एक फैक्ट्री से १३० कुन्तंल संचित शीरा तथा एक टैंकर की बरामदगी की गयी तथा दो व्याक्तियों के विरूद्ध शीरा नियंत्रण व आबकारी अधिनियम एवं आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर में एक आयशर कैन्ट र से ३९९ पेटियों में कुल ३५४९.२४ ली० विदेशी मदिरा बरामद करते हुए एक व्यंक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।अपर मुख्यर सचिव द्वारा आगे यह भी बताया गया अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरन्तार जारी रहेगी तथा इन कार्यों में संलिप्ति लोगों को किसी भी हाल में बख्शाि नहीं जायेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post