दो जून को रामघाट में होगी नौका रेस

चित्रकूट। नाव चालकों के साथ समाजसेवी व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने मन्दाकिनी नदी पर नाव में बैठक कर मन्दाकिनी स्वच्छता पर चर्चा की। इस दौरान माँ मन्दाकिनी की सुंदरता के प्रतीक नाव व चालकों को प्रोत्साहित करने को रूपरेखा बनाई गई। श्री गुप्ता ने कहा कि दो जून को रामघाट में नौका रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें एक सैकड़ा नाव चालक भाग लेंगे। चित्रकूट में पर्यटकों को नौका विहार के लिए माँ मन्दाकिनी की अविरलता का आनन्द दिलाने वाले नाव चालकों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया जाएगा। मन्दाकिनी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान नाव चालकों का होगा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सभी पदाधिकारियों को प्रतियोगिता की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस मौके पर मंडल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, सचिव विनोद आर्य, सुनील जायसवाल, आशीष गुप्ता, अभिषेक केसरवानी, सुशील पांडेय, अनिल कुमार सहित विनोद निषाद, राजू, शनि, मन्नुराम, रामबाबू, सुनील, नत्थू, राकेश, बुद्धराज आदि आधा सैकड़ा नाविक मौजूद रहें।