धानापुर, चंदौली | दिन सोमवार को पावन वैशाख बुद्ध पूर्णिंमा महोत्सव का आयोजन अमरवीर इंटर कालेज धानापुर चंदौली के खेल मैदान किया गया बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शन पूज्य भंते ज्ञानेंद्र सिद्धार्थ जी थे कार्यक्रम का उद्धघाटन आदरणीय के पी राम सेवा नृत उप निरक्षक (उत्तर प्रदेश)संस्थापक सम्यक सोसाइटी ने किया पूज्य भंते बुद्ध हंस पूज्य भंते चंद्र देव जी के द्वारा उपासक उपासिकाओ को त्रिसरण एंव पंचशील ग्रहण कराया गया इसी के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डा.प्रमोद कुमार बागड़े असोसिएट प्रोफेसर( काशी ही हिन्दू विश्वविद्यालय )रहे मुख्य अतिथि जी ने वर्तमान में बौद्ध धर्म की आवश्यकता पर बल दिया और अपने समाज के बीच में सन्देश देना चाहता हु की हमारा समाज बाबा साहब के उद्देश्यों का पालना करें और उन्होने बौद्ध धर्म का अम्बेडकरी दृष्टिकोण स्पष्ट किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदरणीया डा.कंचन शीला संघमित्रा ने निर्माण की और अवधारण को स्पष्ट करते हुये लोक मै मैत्री भाव की स्थापना पर बल दिया आदरणीय आलोक कुमार संघमित्रा (प्रवक्ता )ने बौद्ध संस्कृति के पुनरुत्थान की बात की बात कहते हुए समाज में बौद्ध संस्कृति का ध्रुवीकरण की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम का संचालन गणेश प्रसाद, आदरणीय प्रबुद्ध नारायण (अवर अभियंता रेलवे विहार )सहायक सम्प्रचारक सम्यक सम्बोधित सोसाइटी, आदरणीय रविकांत प्रवंधक तथागत गौतम बुद्ध क्षिक्षिण सस्थान सुड़िया चंदौली ने किया संस्कृतिक के अंतर्गत लेडी आयरन के गीत आओ हम सब शीश झुकाये बुद्ध भीम की महिमा गाये सम्पूर्ण माहौल बौद्धमय बन गया इस मिशन गायक शिवसागर, पप्पू राजा ने सामाजिक परिवर्तन की लहर को प्रवाहित किया साथ ही अंशु मैत्रेय एंव अवनि मैत्रेय ने तथागत को नमन बार बार गीत के माध्यम से सम्पूर्ण माहौल को बुद्धमय बना दिया कार्क्रम के अध्यक्षता कर रहे आदरणीय के पी मौर्या धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया|
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post