फतेहपुर। भृगुधाम भिटौरा के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ आज अपर जिलाधिकारी विनय पाठक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, एआरएएम मक्खन लाल केशरवानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल एवं पदाधिकारियों की पहल पर आज भिटौरा के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ हुआ। जिसको अपर जिलाधिकारी विनय पाठक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि भृगुधाम भिटौरा के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो। एआरएएम मक्खन लाल केशरवानी ने कहा कि श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। बस प्रत्येक दिन सुबह सात बजे बस स्टैंड से चलेगी और वहां से 9 बजे वापस फतेहपुर रोडवेज बस स्टैंड के लिए आएगी। जिसका न्यूनतम किराया 19 रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज से रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए रोडवेज बस स्टैंड समय से पहुंचे। इस मौके आज जाने वाले मुख्य रूप से गायत्री परिवार के डॉक्टर आरपी दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल एडवोकेट, समाजसेवी जयप्रकाश सिद्धराज, व्यापार मंडल के प्रमोद कुमार गुप्ता, दीपक कुमार साहू दीपू, मानव सेवा परिवार के अध्यक्ष राधेश्याम हयारण, वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र पाठक, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी, ममता गुप्ता, माया गुप्ता, किरण गुप्ता, निर्मला अवस्थी, लक्ष्मी सिंह, रविंद्र सिंह सहित आदि गंगा भक्त मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post